How to download Aadhar Card with Mobile number

Dharmendra Kumar
3 Min Read

आधार कार्ड क्या है 

आधार कार्ड, जिसे विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। यह पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है, जिससे यह भारतीय निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बन जाता है।

फोन नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे-

नमस्ते दोस्तों! क्या आपने कभी मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड किया है? यदि नहीं, तो परेशान ना हो यह आसान है! आइये, हम आपको बताते है कि कैसे आप अपने फोन नंबर की सहायता से कैसे आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है. आधार कार्ड डाउनलोड से प्रिंट निकालने तक का पूरा प्रोसेस जानिए

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से डाउनलोड करने के कई सारे मैथेड को देखेगे

1. आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे- आजकल आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने को सबसे सिंपल मैथेड माना जाता है इसके लिए आपको आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड की (Official Website) पर जाकर डाउनलोड कर सकते है 

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करे-   (यहाँ क्लिक करे) 

2. इनरोलमेंट पर्ची या Enrolment ID number से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे- आजकल नये आधार कार्ड व अपडेट (नाम, पता, मोबाइल नंबर फोटोग्राफ संसोधन) अधिक मात्रा में किया जाता है जिसके लिए नया अपडेटेड आधार कार्ड आवश्यक हो जाता है, इसलिए यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना वाला प्रोसेस है इसमें 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर, तारीख, समय आदि की आवश्यकता होती है जिसे भरकर अपडेटेड आधार निकाल सकते है  

 Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड करे-   (यहाँ क्लिक करे) 

3. नाम और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे- यह मैथेड तब प्रयोग में लाया जाता है जब आधार खो जाता है, यानि आधार नंबर या एनरोलमेंट पर्ची के ना होने से आप नाम और मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है

 Enrollment Number से आधार कार्ड डाउनलोड करे-   (यहाँ क्लिक करे) 

आधार कार्ड पीडीऍफ़ को ओपन कैसे करे- 

आधार कार्ड पीडीऍफ़ को ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की आवश्यकता होती है जो हर आधार कार्ड की अलग होती है  यह प्रायः आधार सुरक्षा के दृष्टी से बनाया गया है आधार कार्ड पीडीऍफ़ के पासवर्ड को कार्ड होल्डर नाम और उसके जन्म तिथि के आधार पर बनाया गया है, नाम के 4 Capital अक्षर और जन्म तिथि का वर्ष से मिलकर pdf पासवर्ड बना होता है ,  जैसे सुशील कुमार (Sushil Kumar) जन्म तिथि- 18-05-1996 है,  इस पर उसका पासवर्ड- SUSH1996 होगा 

How to download Aadhar Card with Mobile number

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *