Bijli Bill Mafi Yojna 2023 क्या है?
यू पी सरकार की तरफ से एक शानदार योजना चलाई जा रही है जिसे बिजली बिल माफ़ी योजना के नाम से जानते है। इस योजना में बिजली उपभोक्ता के बिजली बिल पर सर चार्ज माफ़ी की जाएगी। इसमें उपभोक्ता अपना बिल 08 नवम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक जमा कर सकते है यह योजना एक निश्चित अवधि तक ही वैध्य है माफ़ी योजना के अंतर्गत एक मुश्त बिल जमा कर सकते है और या फिर 12 किश्तों में जमा कर सकते है।
इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि यू पी बिजली बिल माफ़ी योजना के ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में और कैसे आप इससे जुड़कर आप अपने बिजली के बिल का सर चार्ज कम या माफ़ करा सकते है।
Table of Contents
बिजली माफ़ी योजना को 3 चरण में बंटा गया है
- प्रथम अवधि ( 08 से 30 नवम्बर)
- द्वितीय अवधि (01 से 15 दिसम्बर)
- तृतीय अवधि (16 से 31 दिसम्बर)
प्रथम अवधि – बिजली बिल माफ़ी योजना के अंतर्गत प्रथम अवधि में बिजली का बिल 08 नवम्बर से लेकर 30 नवम्बर तक जमा कर सकते है। इस अवधि में, यदि आप एकमुश्त राशि जमा करते है तो आपको बिजली बिल का 100% सरचार्ज (विलम्ब भुकतान) माफ़ किया जायेगा और यदि आप बिजली का बिल 12 किश्तों पर जमा करते है तब आप को बिजली बिल का 90% सरचार्ज माफ़ किया जायेगा।
द्वितीय अवधि – द्वितीय अवधि में बिजली का बिल 01 दिसम्बर से लेकर 15 दिसम्बर तक जमा कर पाएंगे। इस अवधि पर आपको एकमुश्त राशि जमा करने पर 100% का सरचार्ज माफ़ हो जायेगा और किश्तों के आधार पर जमा करने पर 90% सरचार्ज माफ़ किया जायेगा।
तृतीय अवधि – तृतीय अवधि की समय सीमा 16 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक है इस अवधि पर बिजली बिल एकमुश्त जमा करने पर 80% का सरचार्ज माफ़ किया जायेगा और किश्तों पर जमा करने पर 70% ही माफ़ किया जायेगा।
यू पी बिजली बिल माफ़ी योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी – यहाँ क्लिक करे (PDF)
बिजली बिल माफ़ी योजना का ऑनलाइन अप्लाई-
1. अधिकारिक वेबसाइट पर जाये –
बिजली बिल माफ़ी योजना का ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले Bijli Bill Mafi Yojna 2023 अधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
नोट- बिजली बिल माफ़ी का ऑनलाइन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो के अपने नए खाता नंबर होना चाहिए।
नया खाता नंबर बनाये- यहाँ क्लिक करे
2. OTS पंजीकरण सामान्य प्रकरण – बिजली बिल माफ़ी योजना के लिए हमें यह पता करना होगा की हम इस योजना के पात्र है कि नही, इसके लिए हमे OTS पंजीकरण सामान्य प्रकरण पर क्लिक करके उसमे कुछ जानकारी जैसे- जिला, खाता संख्या आदि भरे तत्पश्चात हमें यह पता चल जायेगा की हम सरचार्ज माफ़ी के पात्र है!
यदि उपभोक्ता के बिजली का बिल समय पर पहले जमा होता था तब की स्थिति में सरचार्ज यानि बिजली के बिल पर लगा ब्याज नही होगा और उपभोक्ता माफ़ी योजना के पात्र नही होगा।
3. रजिस्टर आई डी बनाये- बिजली माफ़ी योजना (Bijli Bill Mafi Yojna) का ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले एक रजिस्टर आई. डी. बनानी पड़ती है और उसके बाद लॉग-इन करना होगा।
रजिस्टर आई. डी. बनाये – यहाँ क्लिक करे
4. लॉग इन करे – रजिस्टर आई डी बनाने के उपरांत अपना अकाउंट लॉग इन करे और आप बिजली बिल माफ़ी के ऑनलाइन प्रोसेस को पूरा करे।
लॉग इन के बाद आपको उपभोक्ता की सारी इनफार्मेशन दिखाई देगा इसमें बिजली बिल की मूल राशि और उस राशि में लगा हुआ सरचार्ज भी प्रदर्शित होगा,
5. इसके बाद आपको बिल जमा करने के 2 विकल्प मिलेंगे
- पूर्ण भुगतान (Full Payment)- यू पी सरकार की ओर से बिजली माफ़ी योजना में बिल को जमा करने के लिए पूर्ण भुगतान करने का प्रबन्ध किया गया है जिस पर अधिक छूट मिलने का प्रावधान है इसलिए इसे एकमुश्त भुगतान के नाम से भी जानते है।
- किश्त भुगतान (Installment Payment)- किश्त भुगतान में बिल जमा करने पर उपभोक्ता का 90% सरचार्ज माफ़ी किया जायेगा और 12 किश्तों पर बिल जमा किया जायेगा।
आप अपने इच्छानुसार विकल्प का चयन करके आगे बढे-
6. रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करे- अब इस चरण में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होता है जो की मूल राशि का 30% रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में तुरंत जमा करना होता है और बाद में मूल राशि का 70% जमा किया जाता है इस प्रोसेस को आप फिर से लॉग इन करके करना होता है बिल का भुगतान करने के बाद आपको एक जमा रसीद की प्रिंट मिल जाती है
पूछे जाने वाले प्रश्न-
यू पी में बिजली बिल पर वर्तमान समय में कोई छूट नही है लेकिन बिल पर लगे हुए सरचार्ज पर छूट मिल जाएगी।
यू पी में बिजली बिल के सरचार्ज पर अवधि के दौरान अलग अलग छूट है।
यू पी में सरचार्ज माफ़ी की समय सीमा 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक है।
यू पी में बिजली माफ़ी योजना की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 तक है।