bob account opening online 2023
सभी प्रकार के बैंको में से बैंक ऑफ़ बड़ोदा एक पॉपुलर बैंको में एक माना जाता है जो की कस्टमर की सुविधाओ में अन्य बैंको से कम नही, पहले के समय में इस बैंक के खाते को खुलवाने बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब यह बैंक ऑनलाइन प्रोसेस से भी खुल जाता है अगर आपके पास मोबाइल भी तो आप इसे आसानी से ओपन कर सकते है इसमें वे सारी sceme उपलब्ध होती है जो अन्य बैंको में होती है
Table of Contents
बैंक ऑफ़ बड़ोदा में खाता खोलने के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल
- पैन कार्ड
- सफ़ेद पेपर व अपने लाइव हस्ताक्षर
bob account opening online का प्रोसेस –
1. सही खाता का चुनाव-
बैंक ऑफ़ बरोडा का खाता खोलने के लिए 3 प्रकार के खाता देखने को मिलता है अपने आवश्यकतानुसार खाता का चयन करे और उसी खाता के साथ आगे बढे..
2. खाता के प्रकार-
डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने के लिए 3 अलग अलग प्रकार के खाता होते है 1. B3 silver account 2. B3 gold account 3.B3 platinum account
3. जानकारी भरे-
खाता का चुनाव करने के बाद अपनी आवश्यक जानकारी भरे जैसे- आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर और मोबाइल नंबर आदि
4. वीडियो kyc-
सेविंग अकाउंट का अंतिम चरण में बैंक का एक कर्मचारी आपसे संपर्क करता है जिसे वीडियो kyc कहा जाता है इसमें आपकी अपलोड की सारे डाक्यूमेंट्स की डाटा और आपसे कुछ पूछताछ के बाद आपका अकाउंट बैंक की तरफ से एक्टिव कर दिया जाता है
5. खाता नंबर प्राप्त करे-
bob account opening online में kyc होने के बाद आपको अपने बैंक का खाता संख्या मिल जाता है या फिर 2-3 दिनों में मिल जाता है
6.पासबुक की प्राप्ति-
bob account opening online में पासबुक आपको अकाउंट खोलने के 15-20 दिनों में आपके पते पर भेज दिया जाता है
पूछे जाने वाले सवाल-
नहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा
हाँ, आप अपने ऑनलाइन सेविंग अकाउंट के जरिए लेन-देन कर सकते हैं।
हाँ, बैंक ऑफ बड़ौदा आपके ऑनलाइन सेविंग अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए विशेष सुरक्षा उपाय प्रदान करता है, जैसे कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन।
हाँ, आप अपने सेविंग अकाउंट का स्थानीय ब्रांच में भी चेक कर सकते हैं। बैंक के शाखा आपकी सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध हैं।
हाँ, आप अपने सेविंग अकाउंट के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं और विभिन्न वित्तीय लेन-देन को संचालित कर सकते हैं।
हाँ, आप अपने सेविंग अकाउंट को व्यापारिक लेन-देन के लिए उपयोग कर सकते हैं और व्यापारिक कार्यों को संचालित करने में मदद कर सकते हैं।