परिचय
क्या आपने कही गाड़ी चलते समय ‘ई- चालान’ के बारे में सुना है? ई-चालान एक बहुत महत्वपूर्ण शब्द है जो हमारे जीवन में सीधे रूप से प्रभाव डाल सकता है आज हम इस नए और महत्वपूर्ण शब्द को समझेंगे और जानेंगे की यह क्या होता है और इसका हमारे जीवन में कैसा प्रभाव हो सकता है!
ई-चालान क्या है?
ई-चालान जैसा नाम से ही सूझता है यह एक इलेक्ट्रोनिक चालान है जो गाड़ी चालाने वालो को ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने पर जारी किया जाता है ट्रैफिक पुलिस या ट्रैफिक मनेजमेंट सिस्टम द्वारा इसे जांचा जाता है और फिर चालान जारी किया जाता है। इसे विभिन्न तरीको से भुगतान किया जा सकता है, ऑनलाइन या ऑफलाइन।
Table of Contents
ई- चालान कैसे चेक करे: ऑनलाइन प्रक्रिया 2023 (e-Challan Check Status 2023)
ई-चालान को आप केवल गाड़ी नंबर से ही चेक कर सकते है कि आपका चालान कितना काटा गया है इसके लिए आपको कस्टमर का नाम और मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर otp डालकर आप ई-चालान को देख पाएंगे, जरुरी नही है कि वह नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो, आप किसी का भी डाल सकते हो।
1. ई-चालान चेक स्टेटस:
ई -चालान का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आप (ई-चालान चेक) पर क्लिक करे और कस्टमर का नाम, मोबाइल नंबर व otp और गाड़ी नंबर आदि डाले
2. चालान विविरण देखे
कस्टमर का डाटा डालने के पश्चात् आपको उस गाड़ी की सारी डिटेल्स दिखाई देने लग जाती है जैसे- नाम, गाड़ी नंबर, रजिस्ट्रेशन तारीख व चालान के होने पर आपको चालान नंबर और चालान राशि भी दिखाई देता है जिसे आप बाद में उसी चालान नंबर से भुगतान भी कर सकते हो।
चालान नंबर से ई-चालान प्रिंट आउट कैसे निकाले
चालान प्रिंट आउट को आप ई-चालान परिवहन विभाग की वेबसाइट से विभिन्न तरीको से निकाल सकते है जैसे-
- चालान नंबर से
- व्हीकल नंबर और चेसिस नंबर या इंजन नंबर
- ड्राइंग लाइसेंस नंबर से
इन तीनो डाक्यूमेंट्स में से किसी एक से आप ई-चालान की प्रिंट आउट निकाल सकते है (चालान नंबर, ई-चालान चेक स्टेटस के माध्यम से निकाल सकते है )
क्या करे जब आपका चालान, वर्चुअल कोर्ट में पहुँच जाये?
ट्रैफिक चालान होने के 2 से 3 महीने बाद आपका चालान वर्चुअल कोर्ट में पहुँच जाता है तब आपका चालान ट्रैफिक चालान से बहुत ही कम हो जाता है। इसके लिए आपको कुछ समय का प्रतीक्षा करना होता है जिससे आपका चालान कोर्ट में पहुँच जाये।
1. वर्चुअल कोर्ट पर अपना नया चालान देखे
कोर्ट का नया चालान देखने के लिए सबसे पहले वर्चुअल कोर्ट की (अधिकारिक वेबसाइट) पर जाना होगा
2. ट्रैफिक डिपार्टमेंट चुने
वर्चुअल वेबसाइट के होम पेज में आपको ट्रैफिक डिपार्टमेंट का चयन करना होता है जिसमे आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना होता है और प्रोसीड करके आगे बढे।
3. चालान खोजे
चालान खोजने के लिए आपको 4 विकल्प मिलेंगे जिनमे से एक का चयन करके आगे बढे-
- मोबाइल नंबर से खोजे
- CNR नंबर से खोजे
- पार्टी नाम से खोजे
- चालान नंबर व गाड़ी नंबर से खोजे
इनमे से आपको गाड़ी नंबर से व मोबाइल नंबर से चालान खोजने के बेहतर विकल्प मिल सकते है।
4. स्टेटस देखे
चालान के स्टेटस पर आपको कस्टमर की सभी प्रकार की डिटेल्स दिखाई देती है जिसमे से आपको सभी चालान भुगतान सहित प्रदर्शित होंगी।
5. भुगतान करे
चालान का भुगतान करने के लिए आपको कुछ आप्शन का चयन करना होगा तभी आप भुगतान कर सकते है जैसे-
- मै प्रस्तावित जुर्माना अदा करना चाहता हूँ।
- मै केस लड़ना चाहता हूँ।
- मेरा नाम या मोबाइल नंबर गलत है मै इंजन नंबर और चेसिस नंबर की पुष्टि करके जुर्माना भरना चाहता हूँ।
- मेरा नाम या मोबाइल नंबर गलत है मै इंजन नंबर और चेसिस नंबर की पुष्टि करके केस लड़ना चाहता हूँ।
अपने स्वेच्छानुसार विकल्प का चयन करके चालान का भुगतान करे।
6. रसीद प्राप्त करे
ई- चालान का भुगतान करने पर आपको फाइनल रसीद की प्रिंट आउट मिल जाएगी जिसे आप आवश्यक जगहों पर इस्तेमाल कर सकेंगे।