उत्तर प्रदेश में परिवार रजिस्ट्रेशन (family id up) का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
परिवार रजिस्ट्रेशन (family id) एक प्रक्रिया है जिसमें एक परिवार या उसके सभी सदस्यों के बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी जमा की जाती है। इस प्रक्रिया के तहत, सरकार या संबंधित अधिकारिक अधिकारों के तहत एक परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी एक संग्रहणी डेटाबेस में जमा करती है, जिसमें उनके नाम, पता, जन्मतिथि, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है।
Table of Contents
फॅमिली कार्ड (family id)के लाभ
फॅमिली कार्ड बनाने के निम्नलिखित लाभ है
आयुष्मान कार्ड बनाने में: फॅमिली कार्ड बनाने से यह लाभ होता है की आप इसके आधार पर आयुष्मान कार्ड आसानी से बना सकते है जो की आजकल के समय में बहुत अधिक आवश्यक है
राशन कार्ड बनाने में: फॅमिली कार्ड से राशन कार्ड बनाना बहुत ही आसान हो गया है फॅमिली कार्ड में पहले से ही परिवार के सदस्यों का फुल डिटेल्स मौजूद होती है जिससे वजह से राशन कार्ड भी बनाया जा सकता है
family id up ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अधिकारिक वेबसाइट पर जाये :
फॅमिली आई.डी कार्ड का ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको (family id up) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
New Family ID Registration का चुनाव करे:
फॅमिली आई डी कार्ड का होम पेज ओपन होने पर ” New Family ID Registration” पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करे, कुछ आसान से स्टेप को पूरा करके इस प्रक्रिया को पूरा करे
1. पहला चरण- अपना नाम डाले, जो आधार कार्ड में अंकित हो और आधार लिंक मोबाइल नंबर डाले और अपना आधार OTP वेरीफाई करे, वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा फिर आप आधार रजिस्टर्ड मोबाइल डालकर अपना रजिस्ट्रेशन को पूरा करे
2. दूसरा चरण- अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से लॉग इन होने पर अपना आधार नंबर डाले और फॅमिली आई. डी. रजिस्ट्रेशन हेतु आगे बढे, पर क्लिक करे
3. तीसरा चरण- इस चरण में रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाता है जिसमे आपको स्टेप 5 तक कम्पलीट करना होता है
- आधार नंबर वेरीफाई करे- यहाँ पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP डालकर आगे बढे
- आवेदक का विवरण भरे – आवेदक के आधार नंबर से जुडी सभी जानकारी अपडेट हो जाती है और इसमें कुछ जानकरी मैन्युअल भरनी पड़ती है जैसे- व्यसाय आदि
- परिवार के सदस्य जोड़े- यहाँ पर आप अपने परिवार के सदस्यों को भी जोड़ सकते है जिस तरह राशन कार्ड बनाने में परिवार के सदस्यों को जोड़ते है इसके लिए सदस्यों का आधार नंबर के जरिये से सदस्य को जोड़ते है
- परिवार का पता जोड़े- इसमें परिवार का पता भरा जाता है जिसमे जनपद, तहसील, पता ( गाँव, गली- मोहल्ला ) पिनकोड आदि जानकारी शामिल होती है
- वेरीफाई कर सबमिट करे – इस स्टेप पर आवेदक का फाइनल प्रिंट आ जायेगा जिस पर आवेदक द्वारा भरी गई सभी डिटेल्स मौजूद रहेगी, इसे चेक करके फाइनल सबमिट करे
आपका आवेदन सबमिट होने के बाद आपका फॅमिली आई. डी. नंबर जनरेट हो जाता है तब उसे आप प्रिंट कर सकते है
निष्कर्ष-
फॅमिली आई.डी (Family ID) कार्ड से सरकार विभिन्न सामाजिक योजनाओ के लिए पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकती है जैसे की आर्थिक सहायता, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाए, यह एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसे सामाजिक योजनाओ और सुविधाओ के लिए आवश्यकता हो सकती है फॅमिली आई डी कार्ड का उपयोग पहचान, पते की पुष्टि और विभिन्न सरकारी योजनाओ में शामिल होने के लिए किये जाते है