नमस्कार दोस्तों! आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे की आप कैसे अपने HDFC बैंक खाते को आधार DBT से कैसे लिंक कर सकते है आधार DBT लिंकिंग का मतलब क्या है और इसके क्या फायदे है और इसे ऑनलाइन कैसे लिंक कर सकते है, इसे ब्लॉग में विस्तार से देखेंगे
आधार डीबीटी लिंकिंग का मतलब है कि आप अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़कर सरकारी लाभ योजनाओं (Direct Benefit Transfer – DBT) का लाभ उठा सकते हैं। इससे सरकार से पैसे, सब्सिडी और अन्य लाभ आपके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर होते हैं।
आइये कुछ आसान स्टेप में समझते है कि HDFC बैंक में ऑनलाइन DBT आधार लिंक कैसे करते है
1. अधिकारिक वेबसाइट-
आधार DBT लिंक करने के लिए सबसे पहले HDFC बैंक के (अधिकारिक वेबसाइट) पर जाना होगा जिसमे आपको आधार सीडिंग का पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट होंगे जिन्हें समझ कर “Let’s Begin” पर क्लिक करके आगे बढे
2. लॉग इन करे-
अपने बैंक खाते में लॉग इन करने के लिए आपको मोबाइल नंबर व पैन कार्ड नंबर या Date of Birth या Customer ID इंटर करनी होगी
3. DBT लिंक बैंक खाते का विवरण डाले-
इस स्टेप में आपको 2 आप्शन होते है
1. आधार कार्ड में पहले से किसी बैंक का आधार DBT लिंक है तब Yes पर क्लिक करके उसी बैंक का विवरण देना होगा
2. आधार कार्ड से पहले से किसी बैंक का आधार DBT लिंक नही है तब No पर क्लिक करके continue करे
4. DBT और आधार eKYC की सहमति
इस पेज में आपको आधार eKYC और Direct Benefit Transfer (DBT) का सहमति
5. आधार नंबर डाले
इस पेज में आधार नंबर डाले व OTP से वेरीफाई करे
6. विवरण की जाँच करे
Sign in to your account