साधारणतः छात्रवृत्ति, सरकार के माध्यम से छात्रो को दिया जाता है लेकिन आज हम यहाँ बतायेंगे की बैंको के माध्यम से छात्रवृत्ति कैसे ली जाती है, इसका ऑनलाइन फॉर्म कैसे अप्लाई किया जाता है और यहाँ पर आपको छात्रवृत्ति का अधिक मूल्य दिया जाता है ऐसा बिलकुल नही होता है की यह एक प्राइवेट संस्था है तो छात्रवृत्ति कम दी जाये,
HDFC छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में वित्तीय सहायता चाहते हैं। इस गाइड में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एचडीएफसी छात्रवृत्ति 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
HDFC बैंक के माध्यम से किन छात्रो को छात्रवृत्ति दी जाएगी ?
HDFC बैंक छात्रवृत्ति में उन छात्रो को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों के दौरान व्यक्तिगत या पारिवारिक संकट का सामना किया हो, जिसके कारण वे शिक्षा का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं और उनके पढ़ाई छोड़ने का खतरा है।
दस्तावेज-
• पासपोर्ट साइज़ फोटो
• पिछली कक्षा की मार्कशीट
• आधार कार्ड
• वर्तमान कक्षा का प्रवेश प्रमाण (फीस रसीद, प्रवेश पत्र, आई डी कार्ड)
• छात्र की बैंक पासबुक
• आय प्रमाण पत्र
• परिवार/ व्यक्तिगत संकट का प्रमाण (यदि लागू हो)
छात्रवृत्ति के प्रकार
एचडीएफसी विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों की पेशकश करता है, जो विभिन्न श्रेणियों के छात्रों के लिए उपयुक्त हैं। यह उनके कक्षा वर्ग व सामान्य कोर्स या व्यावसायिक कोर्स के आधार पर दिया जाता है, इन छात्रवृत्तियों के पात्रता मानदंड और अन्य विवरणों को समझना महत्वपूर्ण है।
पात्रता-
• इसमें छात्रों को कक्षा 1 से 12 तक अध्यनरत होना चाहिए, या सरकारी या प्राइवेट संस्था से डिप्लोमा, आईटीआई या पोलिटेक्निक तक अध्यनरत कर रहे होना चाहिए तो ऐसे छात्र अप्लाई कर सकते है
• छात्रो को पिछले पाठ्यक्रम में कम से कम 55% अंको से उत्तीर्ण होने चाहिए
• परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नही होना चाहिए
छात्रवृत्ति का वितरण-
• कक्षा 1 से 6 तक के लिए – 15,000 रूपये
• कक्षा 7 से 12 , डिप्लोमा, आईटीआई और पोलिटेक्निक तक के लिए – 18,000 रूपये
पात्रता-
• इसमें छात्रो को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक पाठ्यक्रम (सामान्य पाठ्यक्रम – B.Com., B.Sc., B.A., B.C.A और व्यसायिक पाठ्यक्रम- B.Tech, M.B.B.S., L.L.B., B.Arch., Nursing) अध्यनरत कर रहे हो, • छात्रो को पिछले पाठ्यक्रम में कम से कम 55% अंको से उत्तीर्ण होने चाहिए
• परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नही होना चाहिए
छात्रवृत्ति का वितरण-
• सामान्य स्नातक छात्रों के लिए- 30,000 रूपये
• व्यसायिक स्नातक छात्रो के लिए – 50,000 रूपये
पात्रता –
• इसमें छात्रो को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (सामान्य पाठ्यक्रम जैसे एम.कॉम., एम.ए. आदि, और व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे एम.टेक., एम.बी.ए. आदि) करना चाहिए।
छात्रवृत्ति का वितरण-
• सामान्य स्नातकोत्तर छात्रों के लिए: 35,000 रुपये
• व्यावसायिक स्नातकोत्तर छात्रों के लिए: 75,000 रुपये
How to apply hdfc scholarship 2024. Online Process
अधिकारिक वेबसाइट पर जाये-
इसके लिए आपको सबसे पहले HDFC बैंक स्कालरशिप के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
जहाँ आपको अपने कक्षा वर्ग के अनुसार चयन करके “Apply Now” पर क्लिक करके ऑनलाइन प्रोसेस शुरू कर सकते है, और “View Details” पर क्लिक करके अधिक जानकारी पा सकते है
नया खाता बनायें (Account Sign Up)
नया खाता बनाने के लिए आपको इसमें नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड आदि डालना होगा या गूगल अकाउंट से साइन उप करके अपना खाता बना सकते है उसी के माध्यम से आप लॉग इन करके अप्लाई कर सकते है
नया खाता बनाने के लिए – यहाँ क्लिक करे
Application Start करे-
दोबारा से लॉग इन करके आपको अपनी कटेगरी के अनुसार कक्षा वर्ग का चयन करके अप्लाई पर क्लिक करके आगे बढे और वहां पर “Start Application” पर क्लिक करे-
एप्लीकेशन फॉर्म भरे-
यहाँ पर आपको 7 पॉइंट्स पर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है
- Students Persnal Details- इस पॉइंट्स पर छात्र की पर्सनल जानकारी जैसे- नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्म-तिथि, आधार कार्ड, आय और पता आदि भरना होता है,
- Education Details- लॉग इन करने पर आपके द्वारा दी गई क्लास ग्रुप के अनुसार कक्षा वर्ग का चयन करना होता है और इसके बाद आपको वर्तमान कक्षा व पिछली कक्षा की आवश्यक जानकारी भरनी होती है
- Family Member- यहाँ पर अपने परिवार के सदस्य की जानकारी जैसे- नाम, छात्र से रिलेशनशिप, आय और व्यसाय आदि का विवरण देना होता है,