How to apply pan card (NSDL) for Minor Chind, without Minor

Dharmendra Kumar
2 Min Read

How to apply pan card (NSDL) – Know the complete Process

पैन कार्ड एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे भारतीय नागरिको को आयकर विभाग द्वारा जरी किया जाता है यह दस्तावेज आयकर भरने, बैंक खाता खोलने, वित्तीय संक्रांतियो के लिए आवश्यक होता है इस लेख में हम देखेंगे की 18 वर्ष से कम ( नाबालिक Minor) और इससे अधिक उम्र के व्यक्तिगत (Individual) व्यक्तियों के लिए पैन कार्ड कैसे आवेदित किया जाता है

पैन कार्ड के लिए पात्रता मानदंड

 

  • Minor ( नाबालिग) के लिए
  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी
  3. आकलन प्रतिनिधि (Representative assessee) व्यक्ति का नाम
  4. प्रतिनिधि का पता

 

  • व्यक्तियों के लिए
  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो व हस्ताक्षर
  3. मोबाइल नंबर व ईमेल आई डी

आवेदन शुल्क

पैन कार्ड पर 2 प्रकार के शुल्क लिए जाते है एक वह जिसमे फिजकल पैन कार्ड ई- पैन के रूप में pdf मिलती है जिसमे पैन कार्ड की सभी आवश्यक जानकारी मौजूद होती है बशर्ते यह हमारे पते पर डिलिवर नही किया जाता है इस पर 72 रूपये का शुल्क देना होता है, और दूसरा वह जिसमे पैन कार्ड आपके निर्धारित पते पर डिलिवर किया जाता है उस पर 107 रूपये का शुल्क देना होता है  

आवेदन प्रक्रिया

पैन कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले NSDL की  ‘अधिकारिक वेबसाइट’  पर जाना होगा, 

How to apply pan card (NSDL)

आवश्यक जानकारी भरे- 

पैन कार्ड (NSDL) के होमपेज ओपन होने पर उस पर आवश्यक जानकारी जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी, माता-पिता का नाम, आधार नंबर आदि भरे

 

दस्तावेज अपलोड करे- 

पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते है जैसे- पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड आदि 

भुगतान करे 

अंतिम चरण में पैन कार्ड के आवेदन के लिए 107 रूपये का भुगतान करना होगा, भुगतान सफल होने पर पैन कार्ड की फाइनल रिसिप्ट प्राप्त हो जाएगी, जिससे सहायता से आप पैन कार्ड का स्टेटस का पता लगा सकते है  

How to apply pan card (NSDL)

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *