मानव जीवन में बिजली का महत्त्व- आपने कभी सोचा होगा की हमारे घरो में चमकती हुई बिजली का स्रोत क्या ही बिजली के बिना जीवन अधुरा सा हो जाता है इसी स्रोत को हम झटपट UPPCL के नाम से जानते है यह एक बिजली वितरण कंपनी है जो हमें बिजली पहुचने में मदद करती है आइये आज हम झटपट कनेक्शन के बारे मे अधिक जानकारी हासिल करते है
Table of Contents
झटपट कनेक्शन क्या है
उत्तर प्रदेश में विद्युत का संचालन का स्वरूप झटपट कनेक्शन योजना के अंतर्गत किया जाता है इस योजना में उत्तर प्रदेश के निवासी जिनके पास बिजली का कनेक्शन नही है वो इस योजना के तहत अपना नया बिजली कनेक्शन ले सकते है झटपट कनेक्शन के बारे कुछ प्रमुख लेख का उल्लेख किया गया है
1. झटपट कनेक्शन
UPPCL की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए झटपट कनेक्शन का प्रयोग करते है इसमें हम बिजिली विभाग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके एक नया बिजली कनेक्शन ले सकते है, यह उन लोगो के लिए प्रायोगिक हो सकती है जिनके घरो में बिजली का कनेक्शन नही है यह उत्तर प्रदेश के द्वारा नयी बिजली कनेक्शन दिए जाने वाली योजना है जिसमे 10 से 15 दिनों में आपको एक नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा इसके लिए उनको झटपट पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन करना होगा
2. झटपट कनेक्शन के लिए आवश्यक मापदंड
झटपट कनेक्शन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता मापदंड को ध्यान में रखना होगा जैसे-
- इस कनेक्शन को लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए तब वह इस कनेक्शन के पात्र हो सकता है
- आवेदक के पास कोई वैध आई डी (आधार कार्ड, राशन कार्ड) होना चाहिए जिससे यह प्रमाण हो सके की आवेदक यूपी का निवासी के साथ साथ वह नया कनेक्शन पाने के पात्र है
- आवेदक के पास अपनी खाद्य विभाग का एक कार्ड होना चाहिए जैसे- APL व BPL कार्ड आदि
झटपट कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस कनेक्शन को लेने के लिए आवेदक के पास कुछ बेसिक डाक्यूमेंट्स का होना बहुत जरुरी होता है जिससे वह एक बिजली का नया कनेक्शन प्राप्त कर सके जिनकी सूचि निचे दी गई है
- आवेदक की एक फोटो
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण पत्र( खसरा व खतौनी)
- राशन कार्ड
झटपट कनेक्शन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
झटपट कनेक्शन का ऑनलाइन करने के लिए कुछ स्टेप निचे दिए गये जिससे आप क्रम से इनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पोसेस को आसानी से पूरा कर सकते है
स्टेप 1. झटपट कनेक्शन की अधिकारिक वेबसाइट
इस कनेक्शन का आवेदन करने के सबसे पहले झटपट कनेक्शन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये
स्टेप 2. लॉग इन आई डी बनाये
नए कनेक्शन के लिए सबसे पहले एक लॉग इन आई डी बनानी पड़ती है जिसके लिए “नए पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करे” पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसमें कुछ महत्वपूर्ण पर्सनल डिटेल्स देनी होती है जैसे- नाम, जन्मतिथि, ईमेल-आई डी व मोबाइल नंबर आदि से अपना लॉग इन आई डी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है
स्टेप 3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
लॉग इन करने के बाद नई विंडो ओपन हो जाती है जिसमे “नया विद्युत संयोजन आवेदन पत्र” क्लिक करके आप नया आवेदन फॉर्म भर सकते है
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे
झटपट कनेक्शन का ऑनलाइन आठ चरणों में पूरा होता है जो की पूर्ण विस्तार से प्रस्तुत है
- पहला चरण झटपट कनेक्शन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे नाम, पता, स्थल की माप, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, राशन कार्ड व फोटो आदि अपलोड करे।
- दूसरा चरण में आपके द्वारा दी गई इनफार्मेशन के अनुसार आपको पेमेंट डिटेल्स का फॉर्म ओपन होता है जैसे APL कार्ड धारक को 59 रूपये और BPL कार्ड धारक को 11 रूपये का शुल्क का भुगतान करना होता है। जिसमे सभी प्रकार की चार्ज की डिटेल्स दी हुई होती है और इसके साथ में स्थल की निरिक्षण के लिए तारीख का चयन करना होता है जिसमे बिजली विभाग के कर्मचारी आकर निरिक्षण करने आते है, और तब पेमेंट करे।
- तीसरे चरण में आवेदक के द्वारा पेमेंट की गई राशि का प्रिंट देखने को मिलता है, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है। नोट- तीसरे चरण के अंत में आवेदक का फॉर्म और पेमेंट सबमिट होने के बाद कुछ समय का वेट करना होता है याद रखे की पेमेंट करने के बाद आपको 3-5 दिनों तक प्रतीक्षा करना होगा यदि बिजली विभाग के कर्मचारी अपने निरिक्षण का कार्य ऑनलाइन में कम्पलीट कर देते है तो आगे का ऑनलाइन पोसेस जारी होगा अन्यथा नही।
- चौथे चरण में विद्युत विभाग के कर्मचारी के तरफ से अप्रूवल मिल जाने के बाद यह चरण खुल जायेगा। जिसमे आवेदक को मीटर लगाये जाने हेतु मीटर के भुगतान की डिटेल्स होती है जिसकी GST के साथ यह फ़ीस 1306 रूपये होती है।
- पांचवे चरण में आवेदक की अनुमादित लागत का भुगतान करना होता है जिसकी GST के साथ यह फ़ीस 1306 रूपये होती है।
- छठे चरण में आवेदक के मीटर पर लगी फ़ीस की प्रिंट डाउनलोड कर सकता है।
- सातवे चरण में आवेदक की मीटर नंबर की जानकारी प्राप्त होती है।
- आठवे चरण में आवेदक की झटपट कनेक्शन की प्रमाण पत्र जारी हो जाता है जिसे आवेदक उसकी प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख सकता है।
पूछे जाने वाले प्रश्न-
- क्या मै एक नया विद्युत कनेक्शन ले सकता हूँ
हाँ, नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए झटपट कनेक्शन की अधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन करना होगा
- झटपट कनेक्शन प्राप्त करने में कितना समय लगता है
प्रायः बिजली कनेक्शन लेने के लिए सामान्यतः 15 दिनों तक का समय लग सकता है, लेकिन कुछ परिस्थियियो में और अधिक समय लग सकता है
- झटपट कनेक्शन का ऑनलाइन करने के लिए कितनी फ़ीस का भुगतान करना होता है
झटपट कनेक्शन का ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले निरिक्षण हेतु पेमेंट करना होता है और परिक्षण के बाद मीटर हेतु पेमेंट करना होता है, समय के अनुसार इनकी फ़ीस में बदलाव होता रहता है