नमस्कार दोस्तों! क्या आपने कभी सोचा है कि एलपीजी गैस लेते समय हमको गैस सुब्सिड़ी का लाभ मिलता है? या सुब्सिड़ी मिलना बंद हो गई है, तो आज हम आपको इस ब्लॉग में गैस सुब्सिड़ी को कैसे प्राप्त कर सकते है, इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे
परिचय-
भारत सरकार की ओर से एक बड़ी अपडेट आ रही है यदि आपके पास एलपीजी गैस का कनेक्शन है और आपको सुब्सिड़ी का लाभ नही मिलता या मिलना बंद हो गया है तो अब गैस कनेक्शन में आधार ईकेवाईसी करना होगा जिससे आपको सब्सिड़ी का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा
Table of Contents
एलपीजी गैस e-kyc के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
ईकेवाईसी करने की ऑनलाइन प्रक्रिया-
1. अधिकारिक वेबसाइट पर जाये-
एलपीजी गैस e-kyc करने के लिए आपको (MY LPG) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
2. गैस विक्रेता कम्पनी को चुने-
माय एलपीजी के होम पेज में आपको 3 विक्रेता कंपनियों के सिलेंडर दिखाई देंगे जिनमे से आपको अपने विक्रेता सिलेंडर पर क्लिक करके आगे बढे-
- भारतगैस सिलेंडर
- HP गैस सिलेंडर
- इंडेन गैस सिलेंडर
4. अपना स्टेटस देखे-
लॉग इन करने पर आपकी सभी प्रकार की डिटेल्स शो हो जाती है इस पर आपका नाम, गैस एजेंसी का पता, बैंक डिटेल्स व आधार डिटेल्स आदि मौजूद होती है
5. एलपीजी गैस e-kyc करे-
स्टेटस देखने पर आपको आधार का स्टेटस देखने को मिलेगा जिस पर NO का आप्शन या ekyc का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके एलपीजी गैस e-kyc कर ले इसके लिए आपके आधार नंबर लिंक मोबाइल नंबर के otp को डालना होता है जैसे ही आपका आधार ekyc कम्पलीट होता है तो आपका Linked to LPG स्टेटस Yes दिखाई देने लगेगा
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
हाँ, एलपीजी गैस की ekyc करना पूरी तरह से निशुल्क है इसको आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों से कर सकते हो
सामान्यतः एलपीजी गैस ekyc के बाद आमतौर पर 2 सप्ताह में मिल जाती है
very goooddddd information