Mudra Loan Apply Online 2024

Dharmendra Kumar
5 Min Read
Mudra Loan Apply Online 2024

नौकरी से निकले और शुरू करे PM मुद्रा लोन व्यापार- सफलता का मार्ग

 मुद्रा लोन की नींव भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हुई है जो की 8 अप्रैल 2015 को शुरू हुई है   जिसका उद्देश्य छोटे व्यापारों और उद्यमियों को साक्षरता, आत्मनिर्भरता और रोजगार के अवसर प्रदान करना है

PM मुद्रा लोन(Mudra Loan Apply Online) क्या है और इसका ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है? यदि हाँ, तो हम इस ब्लॉग में मुद्रा लोन लेने का सम्पूर्ण प्रोसेस बतायेंगे की यह लोन आप ऑनलाइन से कैसे ले सकते है

Table of Contents

PM मुद्रा लोन के प्रकार

PM मुद्रा लोन को 3 भागो में बांटा गया है :

  1. शिशु लोन : इसमें PM मुद्रा लोन की सीमा अधिकतम 50,000 रूपये तक होती है अर्थात यदि आपके व्यसाय के लिए 50,000 रूपये तक की जरुरत होती है तो आप शिशु लोन के लिए आवेदन कर सकते है
  2. किशोर लोन : इसमें PM मुद्रा लोन की सीमा 50,000 रूपये से 5 लाख तक की होती है अर्थात यदि आपके व्यसाय के लिए 5 लाख रूपये तक की जरूरत है तो आप किशोर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
  3. तरुण लोन : इसमें PM मुद्रा लोन की सीमा 5 लाख से 10 लाख तक होती है इस प्रकार का लोन बड़े व्यसाय के लिए लिया जाता है जिसमे 10 लाख रूपये तक की पूंजी का निवेश करना हो, तो आप तरुण लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

PM मुद्रा लोन के लाभ :

PM मुद्रा लोन लेने से बेरोजगार युवक आसानी से स्व रोजगार शुरू कर सकते है, यह आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने की दिशा होती है और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देता है इसके प्रमुख लाभ इस प्रकार है

  1. स्व रोजगार मिलना : ऐसे लोग जो दुसरो का काम धंधा न करके वे खुद ही अपना काम धंधा करते है और खुद के व्यसाय करने के लिए उन्हें एक pm मुद्रा लोन, एक बेहतर विकल्प के रूप में होता है जिसके मदद से वे अपना खुद का काम धंधा शुरू कर देते है
  2. लागत के अनुसार लोन : मुद्रा लोन में एक सबसे बड़ा लाभ यह मिलता है की इसमें आप अपनी आवश्यकतानुसार 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है
  3. कम ब्याज : pm मुद्रा लोन लेने पर आपको सबसे कम ब्याज देना पड़ता है जो की अन्य पूंजीपतियों के लोन लेने से अधिक बेहतर होता है

मुद्रा लोन के प्रकार- Mudra Loan- 5 प्रकार के लोन प्रदान करता है

  • शिक्षा लोन (Education Loan) इस लोन में शिक्षा ग्रहण करने के लिए, जैसे- आई.आई.टी, UPSCS और बड़े बड़े कोचिंग संस्थान आदि लिया जाता है 
  • किसान क्रेडिट लोन (Kisan Credit Card) किसानो को बेहतर कृषि तकनीक, बीज, उर्वरक और अन्य आवश्यक सामग्री की खरीददारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है
  • कृषि अवसरंचना ऋण (Agri Infrastructure Loan) यह वह ऋण है जो किसानो को उनकी कृषि उत्पादों की बढ़ती मांग और बढते हुए खर्चो के साथ- साथ उनकी कृषि व्यापारिक गतविधियो के लिए पूंजीपूर्ति की आवश्यकता पूरी करने के लिये प्रदान किया जाता है
  • व्यासायिक गतिविधि ऋण (Business Activity Loan) यह लोन व्यापार या उद्यम को विकसित करने, बढ़ाने या स्थापित करने के लिए होता है
  • आजीविका ऋण  (Livelihood Loan) इस लोन पर व्यक्ति को उच्च ब्याज दरो के साथ ऋण लेने से बचाना और उसे सस्ते ब्याज दरो पर आवश्यक धन प्रदान करना है ताकि उसे अपनी आजीविका को सुरक्षित रखने में सहारा मिल सके

Mudra Loan Apply Online : ऑनलाइन प्रोसेस 

मुद्रा लोन लेने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस को प्रायः 2 चरणों में पूरा किया जाता है इसमें आपको 2 वेबसाइट का उपयोग करना होगा 

  • JanSamarth Portal 
  • Mudra Portal
Mudra Loan Apply Online

जन सामर्थ्य (JanSamarth) पोर्टल में लोन का अप्लाई करने के लिए कुछ पात्रता मापदंडो (Eligibility) के चरणों को पूरा करना होता है  जिसके हिसाब से आपको लोन प्रोवाइड किया जाता है 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *