भूमिका
राशन कार्ड, यह एक ऐसा कार्ड होता है जो सरकार के द्वारा प्रदान किये जाते है इसमें लाग सस्ते दामो में आवश्यक खाद्य सामग्री खरीद सकते है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब लोगो को सस्ती से खाद्यान पहुँचाना है। इस कार्ड पर परिवार की सारी जानकारी जैसे कि मुखिया का नाम, सदस्यों का नाम, मुखिया से सदस्यों का समन्ध और राशन दुकान का नाम व पता आदि विवरण होते है।
Table of Contents
राशन कार्ड के प्रकार
राशन कार्ड मुख्यतः 2 प्रकार के होते है।
- APL Card (एपीएल कार्ड) : एपीएल कार्ड का फुल नाम- (Above Poverty Line) है इस कार्ड को गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों के लिए जारी किया जा सकता है इसे सफ़ेद कार्ड के नाम से भी जाना जाता है।
- BPL Card (बीपीएल कार्ड) : बीपीएल कार्ड का फुल नाम- (Blow Poverty Line) है यह कार्ड गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों के लिए जारी किया जाता है इसे लाल कार्ड के नाम से जाना जाता है।
राशन कार्ड की प्रिंटआउट को कैसे निकाले ?
राशन कार्ड के प्रिंट आउट को, 2 आसान स्टेप से निकला जा सकता है।
- पहला स्टेप- आधार नंबर से राशन कार्ड का नंबर पता करना।
- दूसरा स्टेप- राशन कार्ड के नंबर से राशन कार्ड की प्रिंटआउट निकलना।
यदि आपके पास राशन कार्ड नंबर है तब आपको राशन कार्ड नंबर पता करने की आवश्यकता नही है, आप डायरेक्ट दूसरे स्टेप को फॉलो करके राशन कार्ड की प्रिंटआउट निकल सकते है।
1. आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले ?
इसके लिए हमें मोबाइल फ़ोन की आवश्यकता होती है।
- इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से मेरा राशन एप्प को डाउनलोड करे।
- एप्लीकेशन ओपन करने के बाद निचे दिए गये पिक्चर के आधार पर स्टेप को फॉलो करे और अपना राशन कार्ड नंबर प्राप्त करे।
स्टेप-1
स्टेप-2
स्टेप-3
स्टेप-4
2. राशन कार्ड के नंबर से राशन कार्ड की प्रिंट आउट कैसे निकाले?
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाये- राशन कार्ड की प्रिंट आउट निकालने के लिए सबसे पहले NFSA (National Food Security Portal) की (राशन कार्ड की प्रिंटआउट) पर विजिट करे।
- Citizen Corner का चयन करे- nfsa की वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद ऊपर एक “Citizen Corner” का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- राशन कार्ड स्टेटस चेक करे- Citizen Corner में क्लिक करने पर आपको “Know Your Ration Card Status” का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आगे बढे।
- राशन कार्ड की डिटेल्स भरे- इसमें अपने राशन कार्ड का नंबर डाले और कैप्चा कोड और Get RC Details पर क्लिक करके राशन कार्ड की प्रिंट आउट निकल ले। अब उसे स्क्रीनशॉट या प्रिंट करके निकाल सकते है। उसमे परिवार की सभी प्रकार की जानकारी मौजूद होती है और इस प्रिंट आउट के जरिये आप राशन ले सकते है।
इस तरह से आप राशन कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते है जो की बहुत आसान प्रक्रिया है हालाँकि पहले यह और भी आसान थी, राशन कार्ड की मदद से ही हमें राशन प्राप्त होता है इसलिए राशन कार्ड की प्रिंट निकलना अतिआवश्यक है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
हाँ, बिना मोबाइल नंबर ओटीपी के आप राशन कार्ड की प्रिंट आउट निकालने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी ले सकते है
राशन कार्ड के प्रिंट का इस्तेमाल राशन दुकानों में किया जाता है इस कार्ड के प्रिंट की मदद से राशन दिया जाता है और यह फॅमिली मेम्बर का प्रतीक भी माना जाता है