प्रस्तावना-
स्वच्छता ही एक स्वस्थ जीवन की शुरुआत होती है और इसका महत्त्व हम सभी जानते है लेकिन क्या आपने कभी अपने शौचालय की स्वच्छता को सुनिश्चित किया है? इस ब्लॉग में हम आपको यह बताएँगे कि कैसे अप अपने शौचालय को स्वच्छ रख सकते है और SBM list कैसे देख सकते है शौचालय हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है लेकिन अधिकांश लोग इसे नज़रअंदाज कर देते है एक स्वच्छ शौचालय के बिना, हम स्वछता के मामले में पीछे रह सकते है
Table of Contents
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय की लिस्ट (sbm list)
नमस्ते दोस्तों ! क्या आपने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आने वाली स्वछागार सूची के बारे में सुना है? आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है की यह सूची क्या है और इसका क्या महत्त्व है लेकिन आप चिंता ना करे हम आपको इस अहम् विषय पर सारी जानकारी प्रदान करेंगे
SBM और शौचालय लिस्ट
SBM का मतलब स्वच्छ भारत मिशन और इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा शौचालय ही होता है इसमें एक सूची है जिसमे वे सभी शौचालय शामिल होते है जिन्हें स्वछता के मानको के अनुसार मान्यता प्राप्त है और यह सूचि यह प्रदर्शित करती है कि शौचालय योजना में कितने को इसका लाभ मिल चुका है और कितने इस योजना से वंचित है
कैसे देखें SBM List (शौचालय की सूची)
अब आप सोच रहे होंगे कि शौचालय की सूची कैसे देख सकते हैं। शौचालय की लिस्ट 3 तरीको से देखी जा सकती है
स्थानीय पंचायत में पूछें: आप अपने स्थानीय पंचायत के कार्यालय में जाकर शौचालय की सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन पोर्टल पर जांचें: कई राज्यों में ऑनलाइन पोर्टल पर भी शौचालय सूची की जानकारी उपलब्ध होती है। आप वहां जाकर भी जांच सकते हैं।
स्वच्छ भारत मोबाइल ऐप: कुछ राज्यों में ‘स्वच्छ भारत मोबाइल ऐप’ के माध्यम से भी सूची की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन पोर्टल से शौचालय की लिस्ट (SBM List) कैसे देखे ?
1. अधिकारिक वेबसाइट पर जाये-
शौचालय की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले SBM (स्वच्छ भारत मिशन) की अधिकारिक वेबसाइट में जाये
2. MIS report देखे-
SBM की वेबसाइट के होम पेज ओपन होने पर कुछ निचे आपको MIS का आप्शन मिलेगा जिसका फुल फॉर्म Management Information System होता है इस आप्शन पर क्लिक करे
3. MR70 A का चुनाव करे-
शौचालय की लिस्ट देखने के लिए आपको Households of Phase2/ CSC Report में MR70 A Summary of Application received for IHHL from Citizen पर क्लिक करे
3. लोकेशन का चुनाव करे –
आपको जिस लोकेशन की शौचालय लिस्ट देखनी है उस लोकेशन (जगह) का चुनाव करना होगा जैसे राज्य, जिला व ब्लाक आदि
4. शौचालय की लिस्ट देखे –
लोकेशन का चुनाव करने के बाद आपको उस जगह की शौचालय लिस्ट दिखाई देगी और इससे आप यह पता लगा सकते हो की किन किन लोगो का शौचालय में नाम है, कितने लोगो का पेंडिंग में है, कितने लोगो मिल चूका है आदि देख सकते है
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में हमने देखा की SBM list कैसे देखी जा सकती है और अपने शौचालय की स्वच्छता कैसे बनाये रखा जा सकता है शौचालय की लिस्ट देखने से हमें यह पता चल जाता है की कितने लोगो को शौचालय का लाभ मिल चूका है और कितनो को नही, स्वच्छ शौचालय हमारे सवस्थ जीवन के लिए महत्वपूर्ण है, और हमें इसका पूरी तरह से ख्याल रखना चाहिए