आज हम Swift Money Portal की बारे में चर्चा करेंगे की यह हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी हो सकता है स्विफ्ट मनी से पैसे कमाने के वे सारे तरीके के बारे में जानेंगे यह एक ऐसा पोर्टल है जिसमे सभी प्रकार के ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग आसानी से किया जा सकता है ये उन सारे पोर्टल में से एक है जिनसे लोगो के साधारण जीवन मे आने वाले वित्तीय सुविधाओ को सफल बनाने में सफल है
Table of Contents
1. स्विफ्ट मनी पोर्टल क्या है: (What is Swift Money Portal)
Swift Money Portal एक प्रकार वित्तीय लेनदेन का संसाधन है जिसमे वे सारे कम आ जाते है जिसमे भारतीय अर्थव्यवस्था के वंचित वर्गों को और अधिक सशक्त बनाया जा सके इस पोर्टल का संचालन क्युकसन टेक्नोलोजी के माध्यम से किया जाता है इस पोर्टल में अधिक से अधिक वित्तीय लेनदेन के कार्यो को जोड़ा गया है और भविष्य में आने वाले कार्यो को जोड़ा भी जायेगा जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सके
इस पोर्टल में रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रान्सफर, बैंकिंग आदि कार्यो को आसान तरीको से किया जाता है हमारे उपभोक्ता को कही भी आवश्यकता हो, वो तुरंत ही इस पोर्टल से अपनी आवश्यकताओ को आसानी से पूरा कर सकते है
2. स्विफ्ट मनी पोर्टल की आई. डी कैसे ले: (How to get ID of Swift Money Portal)
Swift Money Portal की आई. डी लेना बहुत ही आसान है इसकी आई. डी पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही लगता है स्विफ्ट मनी पोर्टल की आई. डी आप अपने नजदीकी स्विफ्ट मनी के मनेजर या डिस्ट्रिब्यूटर से ले सकते है इसके लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स देने होंगे जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो मोबाइल नंबर आदि और आपके वीडियो kyc होने के बाद आपका रिटेलर आई. डी एक्टिवेट कर दी जाएगी इसमें आपको कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है आई डी मिल जाने के बाद आप इसे कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में इस्तेमाल कर सकते है
3. स्विफ्ट मनी की सर्विसेज: (Swift Money Services:)
स्विफ्ट मनी की रिटेलर आई.डी मिल जाने के बाद आपको इस पोर्टल की सभी सर्विसेज को करने की अनुमति मिल जाती है स्विफ्ट मनी पोर्टल में बहुत सी सर्विसेज को इस्तेमाल किया जाता है आइये सभी सर्विसेज को विस्तार से जानते है
मनी ट्रान्सफर: (Money Transfer)
Swift Money Portal में मनी ट्रान्सफर करना बहुत ही आसान है, खाते में पैसे भेजने के लिए सबसे पहले उनकी अकाउंट की डिटेल्स जोडनी पडती है जिसे “Remitter” कहा जाता है इसमें अकाउंट होल्डर का नाम, मोबाइल नंबर, खाता नंबर व IFSC Code आदि डालकर remitter अकाउंट बनाई जाती है फिर एक बार सेव होने के बाद आप जब चाहे कस्टमर के मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर से तुरंत अकाउंट में पहुच सकते है और उनके खाते में पैसे भेज सकते है
आधार AEPS & आधार पे
Swift Money Portal में किसी भी कस्टमर के बैंक से पैसे निकालने के लिए आधार AEPS या आधार पे का प्रयोग करते है इसके लिए आपको AEPS सेवा इस्तेमाल के लिए आपको प्रतिदिन आधार प्रमाणीकरण करना होता है एक बार वेरीफाई होने के बाद पुरे दिन के लिए एक्टिवेट हो जाता है आधार AEPS के प्रयोग से साधारणतः किसी भी बैंक से पैसे निकाले जा सकते है और यदि किसी कस्टमर के बैंक खाते में अधिकतम लिमिट लग चुकी है तब आधार पे का इस्तेमाल करते है इसके प्रयोग से कुछ अधिक चार्ज कटता है जिससे इसका प्रयोग अधिकतम लिमिट लग जाने में ही करे और आधार AEPS से कस्टमर का एक दिन में एक बैंक खाते से केवल 10,000 रूपये तक ही निकाले जा सकते है इससे अधिक के निकासी के लिए आधार पे का प्रयोग किया जाता है
रिचार्ज & बिल पेमेंट
Swift Money Portal में सभी प्रकार के मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज और सभी प्रकार के बिल (पानी बिल, बिजली बिल, गैस बिल, EMI) का भुगतान किया जाता है और आकर्षक कमीशन प्राप्त करे इसके लिए आपके स्विफ्ट मनी पोर्टल में आपके पास बैलेंस होना चाहिए तभी आप किसी का रिचार्ज या बिल का पेमेंट कर सकते है इसका अधिक लाभ तब मिलता है जब आप किसी के बैंक खाते से लिए हुये पैसे को बिना अपने बैंक सेटेलमेंट किये हुए, रिचार्ज – बिल पेमेंट करते है तो इससे आप GST और TDS के चार्ज से बच सकते है
mATM & POS
Swift Money Portal में एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा भी मिलती है इसके लिए आपके पास स्विफ्ट मनी का एटीएम मशीन डिवाइस का होना जरुरी होगा जो की इसे आप पोर्टल के वेबसाइट या एरिया मनेजर के संपर्क करके ले सकते है एटीएम से निकासी के लिए मोबाइल का प्रयोग करना होता है और इसे ब्लूटूथ से डिवाइस को कनेक्ट करके निकासी किया जाता है क्रेडिट कार्ड से निकासी के लिए POS सर्विस का इस्तेमाल करे, इस पर आपको 1.8% का सर्विस चार्ज देना होगा
CMS- Cash Drop
Swift Money Portal में किसी भी लोन कंपनियों का पेमेंट कर सकते है जो की फिक्स अमाउंट जमा राशी होती है इसे कंपनी के अकार्डिंग साप्ताहिक, महीने, अर्द्धवार्षिक या वार्षिक के हिसाब से जमा कर सकते है इसके लिए उस सर्विस में कस्टमर का लोन आई. डी नंबर होना आवश्यक है इसके लिए स्विफ्ट मनी के वॉलेट में पैसे होने चाहिए इस सर्विस का इस्तेमाल करने से आप डायरेक्ट वॉलेट के बलेंस को मैनेज कर सकते हो और आप अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है
पैन कार्ड
Swift Money Portal में पैन कार्ड बनाने की सुविधा भी दी जाती है इसके लिए मर्चेंट्स को वन टाइम एक्टिवेशन शुल्क देना होता है फिर इसके बाद लाइफ टाइम के लिए पैन कार्ड बनाये जा सकते है स्विफ्ट मनी पोर्टल में आप कस्टमर का पैन कार्ड मात्र 2 घंटे में ही बना सकते है और इससे ना केवल पैन कार्ड बनाये जा सकते बल्कि पैन कार्ड खो जाने या पैन कार्ड संसोधन में भी इसका प्रयोग कर सकते है यह प्रक्रिया पेपरलेस होती है साथ ही इसे मात्र आधार OTP व बायोमैट्रिक के जरिये भी बना सकते है और यदि किसी कारणवश पैन कार्ड का ऑनलाइन प्रोसेस पूरा नही हो पता तो कुछ समय बाद आपके पैसे रिफंड हो जाते है
क्रेडिट कार्ड
स्विफ्ट मनी पोर्टल में सबसे ज्यादा कमीशन क्रेडिट कार्ड बनाने से मिलता है यह सर्विस पहले नही थी लेकिन अब यह सर्विस भी जोड़ दी गई है इसमें अभी के समय में यह क्रेडिट कार्ड कुछ ही बैंको के प्रदान किये जा रहे है समय के साथ साथ इसमें और भी बैंको के क्रेडिट कार्ड जोड़े जायंगे इस सर्विस के लिए सबसे पहले स्विफ्ट मनी पोर्टल में नाम और मोबाइल नंबर सत्यापन करने के बाद क्रेडिट कार्ड का चयन करे इनमे से AU Small Finance Bank, HDFC Bank, Axis Bank, Induslnd Bank, IDFC First Bank आदि है
ध्यान दें – मोबाइल नंबर और नाम सही डाले क्योकि यही डाटा आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में भी डालना होता है जिससे आपका कमीशन मिल सके अन्यथा आपको कमीशन नही मिलेगा
स्विफ्ट पोर्टल में ध्यान देने योग्य बाते
स्विफ्ट मनी पोर्टल की सर्विस यूज़ करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बाते याद रखनी चाहिये जैसे-
- मनी ट्रान्सफर- स्विफ्ट मनी पोर्टल में मनी ट्रान्सफर करने पर सबसे पहले उस कस्टमर का अकाउंट डिटेल्स चैक कर ले इसके बाद पैसे ट्रान्सफर करे अमाउंट चैक करके डाले क्योकि पैसे आपके स्विफ्ट मनी वॉलेट से ही ट्रान्सफर होंगे
- आधार AEPS या आधार पे- इस पोर्टल में आधार AEPS या आधार पे का इस्तेमाल करने से पहले आपको प्रत्येक दिन अपना आधार वेरिफिकेशन करना होता है तभी इस सर्विस का लाभ ले पाएंगे और पैसे निकालने से पहले उनका बैंक बैलेंस जरूर चैक कर ले इससे यह पता चल सके की कस्टमर के बैंक खाते में पैसे निकलने से पहले कितना पैसा था और निकलने के बाद कितना बचा और उन्हे बलेंस की जानकारी तुरंत दे
- रिचार्ज- इस पोर्टल से रिचार्ज करने में मोबाइल नंबर को सही से डालना होगा और उसके सिम के प्लान को चैक करके ही रिचार्ज डाले
- पैन कार्ड- इस पोर्टल में पैन कार्ड बनाने के लिए कस्टमर का आवश्यक डाक्यूमेंट्स का होना अति आवश्यक है जैसे- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल, OTP या बायोमेट्रिक आदि
- वॉलेट से पैसे को अपने बैंक में सेटेलमेंट का यूज़ आवश्यक कार्यो पर ही करे ज्यादातर वॉलेट के पैसे से ही रिचार्ज, पैन कार्ड, कॅश ड्राप, मनी ट्रान्सफर करे यह आप्शन ज्यादा अच्छा होगा और इससे आप इससे अधिक सुरक्षित रहेंगे
निष्कर्ष-
स्विफ्ट मनी पोर्टल का इस्तेमाल प्रायः वित्तीय लेन देन में किया किया जाता है इस पोर्टल का मुख्य उदेश्य नागरिको को तेज और सुरक्षित तरीके से वित्तीय आदान प्रदान को सुगमता के साथ मदत करना है इस पोरटल में विभिन्न प्रकार लेन देन कर सकते है जैसे- रिचार्ज, बैंक से पैसे निकलने, मनी ट्रांसफर, पैन कार्ड आदि और अपने जीवन को आसान और सुविधाजनक बना सकते है इस पोर्टल के सभी सर्विस को यूज़ करके पैसे कमा सकते है